
थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस विशाल जांगिड़ व एएसपी सौरभ तिवारी की मॉनिटरिंग में पुलिस टीमें गठित कर मामले में गहन पड़ताल की गई. इस पर दोनों इनामी बदमाशों का महाराष्ट्र में सुराग मिला. साइबर सेल के इन्वेस्टिगेशन के बाद आरोपियों के छुपे होने के ठिकाने का पता लगाया गया. जिसके बाद पुलिस दल ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया और लूट की रकम भी बरामद की है. इस दौरान डीएसटी के एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही.
बीकानेर पुलिस को एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बीछवाल थाना इलाके में बीते 2 अप्रैल को व्यापारी से करीब डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 20-20 हजार के दोनों मुख्य आरोपियों चांद सिंह और अंशुल सिंह उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसटी और बीछवाल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों लूटेरों को दबोचा है.
