
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा पेश आया है. जहां क्षेत्र के गुंदूसर गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नोखा अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें प्रामथिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. सूचना के बाद नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.