
पेपरलीक को बड़ा मुद्दा बनाकर सत्ता में लौटी भाजपा सरकार द्वारा विवादित SI भर्ती रद्द नहीं करने को लेकर खड़े हो रहे सवाल, RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगा रखा है जयपुर में धरना, बेनीवाल के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज, मीडिया के सामने बेनीवाल ने किये कई बड़े खुलासे, सरकार में राज्य मंत्री केके बिश्नोई पर लगाए कई गंभीर आरोप, गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से SOG का पूछताछ नोट लगा बेनीवाल के हाथ, जिसमें…6 लाख मैंने मंत्री के के विश्नोई से लिए थे…सहित कई खुलासे, जोधपुर के व्हाइट हाउस का भी किया जिक्र, बेनीवाल का बड़ा सवाल जब SOG की पूछताछ में आया मंत्री केके बिश्नोई का नाम तो अब तक क्यों नहीं उठाया सरकार ने कोई कदम.