
राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेने के मामले में ट्रेप किया गया है. बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने करीब ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में विधायक पर एक्शन लिया है. इस सौदेबाजी में 20 लाख रूपये के लेन-देन की भी बात सामने आई है. हांलाकि विधायक जयकृष्ण पटेल के गनमैन द्वारा रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार होने की भी जानकारी मिल रही है. फिलहाल एसीबी की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार करौली-टोडाभीम में खनन से जुड़े मामले में विधानसभा में लगे सवाल को ड्रॉप करने के एवज में बाप विधायक जयकिशन पटेल ने 2 करोड़ की डिमांड की थी और पेमेंट इंस्टॉलमेंट में देना तय हुआ था जिसके बाद आज सरकारी क्वार्टर पर 20 लाख की रकम लेते रंगे हाथों ACB ने ट्रैप किया. ये भी दावा है कि एसीबी ने पहली बार प्रदेश में किसी विधायक को ट्रैप किया है.