
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर बरता और दो गाड़ियों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए जिनमें से एक गंभीर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा एनएच 11 पर स्थित जीएसएस के पास स्थित सेसोमू स्कूल के सामने हुआ. जिसमें एक बोलेरो गाड़ी और कार की टक्कर हो गई. भयावह हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल पहुंचने से पहले एक घायल की सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हादसे में एक नवविवाहित युगल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये सभी बोलेरो गाड़ी से मुकलावा लेने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद सडक पर यातायात बाधित हो गया है व वाहनों की कतारें लग गई है. मौके पर पहुंच पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया.
