
बीकानेर में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में झुंझुनू में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर स्थापित जांगिड़ समाज के अधिकारी मखनलाल जांगिड़ पर अमर्यादित टिप्पणी व अपमान पर विरोध दर्ज करवाया गया है.
भंवरलाल जांगिड ने बताया कि मखन लाल जांगिड़ कर्तव्य पूर्वक ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे है. मुख्यालय के निर्देशानुसार ओवरलोड वाहनों पर सरकारी योजनाओं एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप रेवन्यु का कार्य किया जा रहा था. इस कार्य से नाराज ओवरलोड संचालित वाहन स्वामियों ने परिवहन कार्यालय के बाहर अन्य लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू किया. जिसका नेतृत्व करते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुड़ा ने मखन लाल जागिड़ के लिए अभद्र भाषा से अपमान करते हुए धमकियां दी गई. पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुड़ा द्वारा दी जा रही मां, बहिन, बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणीयों एवं जाति-सूचक शब्दो द्वारा किये गये अपमान से पूरा जांगिड़ सुथार समाज काफी आक्रोशित है.
महासभा की ओर से भंवरलाल जांगिड़ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के सम्मान और जान की रक्षा जनप्रिय सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है. इस तरह से अधिकारियों को धमका कर अपने कर्तव्यों के विमुख नहीं किया जा सकता. यह सरकार के लिए भी एक चुनौती है. इस प्रकरण पर अतिशीघ्र संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही की जानी आवश्यक है. जिससे समाज का आक्रोश शांत हो अन्यथा हमें मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.