
बीकानेर में हुए गैस सिलेंडर हादसे की दुखांतिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. घटनास्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मौके पर पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीमों के अलावा स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे हैं. कल दोपहर को हुए हादसे में शाम तक 5 शवों को मलबे से निकाला गया और 4 शव आज निकाले गए हैं. वहीं अभी भी मलबे में कई जनों के दबे होने की बात सामने आ रही है जिन्हें निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी दिक्कत ये सामने आ रही है कि यहां तंग इलाका होने की वजह से मलबा हटाने में समस्या हो रही है. बता दें कि कल दोपहर को बीकानेर मुख्य शहर में सिटी कोतवाली के पास सर्ऱाफा बाजार में गैस सिलेंडर फटने का हादसा हुआ. जिससे आसपास की दुकानों में बने बेसमेंट में लोग फंस गए. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकानों का सामान सड़क पर आ गिरा था. सूचना पर खुद जिला कलेक्टर एवं एसपी ने मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया था. जिसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
