
बीकानेर के साधुणा गांव में स्कूली छात्रा गुड्डी राव जीव रक्षा की मिशाल पेश कर दूसरों को भी प्रेरणा दी है. गुड्डी साधुणा गांव बस स्टैंड पर खड़ी थी तभी देखा कि सड़क के किनारे कुछ कुत्तों ने एक हिरण को घेर लिया और वे उसे नोचते लगे. तभी गुड्डी ने फुर्ती दिखाते हुए घायल हिरण को पीछा कर कुत्तों से बचाया और मदन राव व ईश्वर के साथ मिलकर उसे घर ले आईं. इसके बाद वन्य जीव प्रेमी बजरंग चिताणा को सूचना दी तो उन्होंने डॉक्टर कालूराम महिया के साथ मौके पर पहुंचकर हिरण का प्राथमिक उपचार करवाया और नोखा वन विभाग टीम को सुपुर्द कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों और जीव प्रेमियों की ओर से गुड्डी राव की हौसला अफजाई की गई. सभी ने गुड्डी की वन्यजीव रक्षा की तत्परता को सराहा.

