
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बीती रात पाकिस्तान की ओर से उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया गया. इन स्थानों में राजस्थान के नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी शामिल थे. ये तीनों ही एयरबेस है. हालांकि इन हमलों को भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान की एयर रेड नाकाम हो गई. सूत्रों के अनुसार 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया था. भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है, जैसे ही मिसाइलों से हमला किया गया. इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया. इन हमलों का मलबा कई जगहों से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान के हमले को प्रमाणित करता है.


