
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते चौकस बीकानेर पुलिस द्वारा जिलेभर में अवैध गतिविधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. विशेषकर बाहर से आने वाले वाहनों और लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 11 पर सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें झवर बस स्टैंड के पास स्थित इंद्रलोक होटल को चेक किया गया और पूछताछ के बाद बड़ी संख्या में युवकों व कुछ युवतियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है. वहीं होटल पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल मामले पर पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

