
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर 209 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया है. श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति की ओर से समाजसेवी राजेन्द्र स्वामी के नेतृत्व में 15 अक्टूबर 2024 से यह धरना दिया जा रहा था. राजेंद्र स्वामी ने बताया कि देश अभी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा और हमारा क्षेत्र भी तनावपूर्ण स्थिति में है. पाकिस्तान के साथ नजदीकी सीमा होने के कारण और देश के प्रति हमारे दायित्व को समझते हुए ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति अपना 209 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर रही है साथ ही ये वादा भी करती है कि परिस्थितियों के अनुकूल होते ही धरने को पुनः आरम्भ किया जाएगा. जो तब तक चलेगा जब तक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त ना हो जाये.

स्वामी ने प्रशासन और देश के प्रति हर नागरिक के कर्तव्यों की जवाबदेही बताई. उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में हम सभी को देश के प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. हमे हमारी सेना पर गर्व है. धरना स्थगित करने से पूर्व धरनास्थल पर शहीद हुए नागरिकों एवं सैनिकों के लिये मौन भी रखा गया. भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान नत्थुनाथ मंडा, जावेद बेहलिम, अशोक झाबक, प्रकाश गांधी, राजूराम गोदारा सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे.
