

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में
जिला विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में दर्ज प्रकरण का खुलासा कर दो मुल्जिमान को किया गिरफतार, विस्तृत अनुसंधान जारी
अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर जिला पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस के तहत की जावेगी कठोर कानूनी कार्यवाही! गिरफ्तार मुल्जिमान शानु कुमार पुत्र मुकेश जाति भुमियार उम्र 28 साल निवासी बेलवार उर्फ बेकुरठपुर पुलिस थाना बेसलपुर जिला वैशाली बिहार।
स्मृति जैन पुत्री अनिल कुमार जाति जैन उम्र 24 साल निवासी 591 डोडाघाट, तालाबपुरा पुलिस थाना ललितपुर उत्तरप्रदेश है।
प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना तनोट पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करने के संबंध में अज्ञात मुल्जिमान के विरूद्ध रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी द्वारा रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर व भीमराव सिंह हैडकानि प्रभारी डीसीआरबी /डीएसटी को प्रकरण की वारदात का त्वरित खुलासा कर मुल्जिमान को नामजद कर दस्तयाबी करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में प्रभारी डीएसटी मय डीसीआरबी टीम द्वारा तकनीकी आधार पर कार्य कर प्रकरण का खुलासा कर मुल्जिमान को नामजद कर सुरजाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम व भीमराव सिंह हैडकानि प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर टीमों द्वारा मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर तकनीकी आधार पर पुलिस टीमों द्वारा हजारों किलोमीटर पीछा कर अथक प्रयास कर मुल्जिमान शानु कुमार पुत्र मुकेश जाति भुमियार निवासी बेलवार उर्फ बेकुरठपुर व स्मृति जैन पुत्री अनिल कुमार जाति जैन निवासी 591 डोडाघाट, तालाबपुरा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
