
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में 93.60% और 12वीं में 88.39% स्टूडेंट्स उतीर्ण हुए हैं. दोनों ही परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को फिर पछाड़ा है. बीकानेर की देबांशी शेखावत ने 12वीं में राजस्थान में टॉप किया है. बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम्स दिए थे. 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम इस लिंक cbse.gov.in पर देखा जा सकता है.
