
Bikaner Ration Dealers Alert
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के राशन डीलर्स ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. राशन डीलर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि उन्हें पिछले 6 महीनों से बकाया कमीशन, प्रतिमाह मासिक मानदेय, राशन के गेहूं में 2 प्रतिशत की छीजत के अलावा विभिन्न तरह की सीडिंग किए जाने को लेकर अलग से कमीशन दिया जाए. बकाया कमीशन नहीं देने के स्थिति में राशन डीलर्स ने एक अगस्त से राशन वितरण बंद करने की चेतावनी दी है.
प्रदर्शन करने पहुंचे राशन डीलर्स ने बताया कि पिछले माह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 9 सूत्री मांग पत्र भेजकर ध्यान आकृषित करवाया गया था लेकिन आज तक न तो सरकार ने और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने हमारी मांगो पर कोई संज्ञान लिया गया, इसलिए पुनः ज्ञापन दिया जा रहा है.
राशन डीलर्स ने मांग की है कि उन्हें प्रतिमाह 30,000/- रू. मानदेय निश्चित किया जावे. साथ ही गेहूँ पर 2 प्रतिशत छीजत दी जावे क्योंकि जो गेहूँ आता है उसमें एप आई. से काफी कम तौल बैठती है. इसके अलावा पिछले 5-6 माह से राशन विक्रेता का केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया कमीशन व राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है, इस कारण राशन विक्रेता का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है.
साथ ही राशन डीलर्स का कहना है कि आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराये गये गैहूँ का कमीशन व ई.के.वाई.सी. का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जावे जबकि ई-मित्र वाले आधार कार्ड अपडेट के 150 रू. चार्ज कर रहे है और विक्रेता को ई.के.वाई.सी. सीडिंग के लिए सरकार द्वारा कुछ भी चार्ज नहीं दिया गया, यह मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है. राशन डीलर्स ने चेतावनी दी है कि 31 जुलाई 2024 तक का बकाया कमीशन दिया जाए अन्यथा हमें विवश होकर 1 अगस्त 2024 से वितरण व्यवस्था को विराम देना होगा.