
बीकानेर प्रवास पर आए प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भाजपा संभाग कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री गोदारा 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुन रहे हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिया जा रहे हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनना और उसका समाधान सुनिश्चित करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने जनसुनवाई कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी.
