
बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाने में धमकाकर फिरौती वसूलने का मामला दर्ज करवाया गया है. नोखा निवासी युवक ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उसके दो पुत्र नोएडा में रहते हैं. जहां दो युवक उनके फ्लैट में आए और धमकाकर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी. इसके बाद पीड़ितों ने डरकर करीब 28 लाख रूपए की फिरौती दे भी दी. लेकिन एक करोड़ में से बाकी बचे रूपये देने को लेकर सोशल मीडिया और फोन पर धमकाया जा रहा है. युवक ने बताया कि उसके दोनों बेटे नोएडा में ऑनलाइन व्यापार करते हैं. नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
