
बीकानेर दौरे पर आए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का सर्किट हाउस में कर्मचारी नेता व इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक भंवर पुरोहित ने नेतृत्व में सर्किट हाउस में कर्मचारियो द्वारा स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया. इस दौरान भंवर पुरोहित एवं मजदूर नेता लेखराज सारण द्वारा मंत्री सुरेश सिंह रावत को साफा पहनाकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के स्वर्ण जयन्ति पर प्रकाशित पुस्तिका मरू गंगा भेंट करते हुए नहर निर्माण में मजदूर/कर्मचारी एवं अभियंताओं की भूमिका से अवगत कराया गया. साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नहर के निर्माण एवं विकास के कार्यों की प्रसंसा करते हुए तथा राज्य के बजट में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के निर्माण, रखरखाव एवं संचालन के लिए पर्याप्त बजट आंवटित करने पर आभार प्रकट किया.
पुरोहित ने मंत्रालयिक संवर्ग में संस्थापन अधिकारी के ग्रेड पे बढोतरी के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए संस्थापन अधिकारी से उच्च पद वरिष्ठ संस्थापन अधिकारी का पद सृजित करने का निवेदन किया. साथ ही ई फाईल व्यवस्था में सुचारू रूप से राज कार्य के संचालन हेतु ई फाइल व्यवस्था हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की. जिसे त्वरित गति से राज कार्य का संचालन हो सके. इस दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष हितेश अजवानी, महामंत्री गुरूविन्द्र सिह, संयज स्वामी, सविता पुरोहित, अशोक रंगा, जेठमल सोलंकी ने मंत्री रावत का माल्यापर्ण कर व शॉल ओढाकर स्वागत सत्कार किया. साथ ही सरकार द्वारा शुरू किये गये जल संरक्षण किये जा रहे कार्यो हेतु आभार व्यक्त किया. संघर्ष समिति के भंवर लाल शर्मा, बसन्त हजरती, प्रदीप गहलोत, राजेन्द्र चौहान, रघुवीर सिंह, टिंकेश शर्मा, प्रमोद दीवान, सुनील सिह, मोहित खोईया, राजूपाल, अमजद खान, आदि ने भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया.
