
CP Joshi's effigy burnt
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में यूथ कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के बयान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भंवर कूकना की अगुवाई में सीपी जोशी का पूतला फूंका और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही. इस दौरान जिलेभर से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर जुटे. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भंवर कूकना की अगुवाई में गंगा थियेटर से कलक्टर कार्यालय तक जुलूस के रूप में पहुंचे और सीपी जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि सीपी जोशी ने कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मंदबुद्धि कहते हुए कहा था कि उनकी यह विकृत सोच है. मुझे लगता है कि यह उनकी विकृत सोच है, 1947 के बाद धर्म के रूप में बांटने का काम किया, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक भी कांग्रेस ही लेकर आई है. जाति और धर्म के आधार पर अनेक ऐसे निर्णय थे जो कांग्रेस लेकर आई. सीपी जोशी ने यह टिप्पणी राहुल गांधी की हिन्दू नहीं हिंसक है वाले कथित बयान पर दी.