
Deer trapped in NLC fencing
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के बरसिंहसर स्थित एनएलसी के सौर उर्जा प्लांट की तारबंदी में कुत्तों द्वारा हिरण शिकार किया जा रहा है. तारबंदी में हिरण फंस जाने के बाद कुत्ते हमला कर देते हैं और अपना शिकार बना रहे हैं. शुक्रवार को भी एक हिरण सौर उर्जा प्लांट की तारबंदी में फंस गया और कुतों ने उसे घेर लिया और नोचने लगे. तभी वहां से गुजरते एक जीवप्रेमी सुरेश कुमार गोदारा की नजर पड़ गई तो उन्होंने हिरण को कुत्तों से बचाकर अपने साथियों हंसराज गोदारा सहित के साथ बीकानेर स्थित रेस्क्यू सेंटर राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया. जहां घायल हिरण का उपचार शुरू हो सका.
जीवप्रेमी सुरेश कुमार गोदारा ने बताया कि कई बार ऐसे मामले सामने आने के बाद एनएलसी कंपनी को इस संबध में अवगत करवाकर ग्रामीणों ने तारबंदी में फंसे जीवों को बाहर निकालने की व्यवस्था के लिए कहा है लेकिन बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लगातार सामने आती ऐसी घटनाओं के बाद इस समस्या के समाधान की मांग उठ रही है.