
Bikaner District Collector Hospital Inspection
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि शनिवार को नोखा के मूलवास सीलवा गांव पहुंची जहां उन्होंने संत दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का अवलोकन कर कार्य और तैयारियों का जायजा लिया. इस अस्पताल का उद्घाटन आगामी 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा. अस्पताल से आस-पास क्षेत्र के करीब 50 हजार लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेंगी.
निर्माणाधीन हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचीं जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त यह अस्पताल नोखा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिये लाभकारी होगी. चिकित्सालय प्रभारी डॉ. लेखराम ने जिला कलेक्टर को अस्पताल के सभी साधन-संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की. इस दौरान ज़िला परिषद सीईओ सोहनलाल, सीएमएचओ राजेश गुप्ता, तहसीलदार नोखा चंद्र शेखर, एसडीएम नोखा गोपाल जांगिड, भोजराज सारस्वत आदि भी उपस्थित रहे.
भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि हमारे आसपास के गाँवों के 50 हजार से अधिक मरीजों के लिए इलाज की सुविधा मिलेगी. नरसी इंटीरियर इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्रों भंवर, नरसी व पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन व पौत्र जगदीश कुलरिया, जनक कुलरिया की देखरेख में अस्पताल तैयार किया जा रहा है. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मूलवास सीलवा में इस नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण किया जाएगा.