
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के सामने अव्यवस्थाओं का आलम, बच्चा अस्पताल के आगे नाले की टूटी जाली से बना हुआ गड्ढ़ा बनी परेशानी, आए दिन लोग हो रहे हादसे का शिकार, एकदम मोड़ में घूमते ही करीब डेढ़-दो फीट का गहरा गड्ढ़ा, अभी दो माह पहले ही यहां करवाई गई थी मरम्मत लेकिन मानसून शुरू होने से पहले ही ये हालात, कई हादसों के बाद अब गड्ढ़े में लकड़ी खड़ी कर व ईंट रखकर दी जा रही चेतावनी, इसके अलावा यहां कचरे के लगे पड़े हैं अंबार, गली में बना दिया गया है डंपिग यार्ड, यहां खड़े बेसहारा पशु भी दिनभर बनते हैं हादसों का कारण, जिम्मेदारों नहीं दे रहे ध्यान तो जनप्रतिनिधियों ने भी ना जाने क्यों साध रखी है चुप्पी.

