
बीकानेर प्रवास पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा – तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 50 साल पहले थोपा गया आपातकाल है लोकतंत्र पर कलंक, नई पीढ़ी को जानना चाहिए कि कैसे संविधान की हत्या हुई, मौलिक अधिकार छीने गए, प्रेस पर सेंसरशिप लगी, विपक्षी जेलों में डाले गए, क्या विपक्ष वैसा ही युग चाहता है ? कांग्रेस ने आपातकाल के दौर में सत्ता की खातिर संविधान तक बदलने का षड्यंत्र रचा, लोकसभा का कार्यकाल 6 साल कर दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान का सम्मान करते हुए OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा, EWS आरक्षण, SC/ST आरक्षण विस्तार जैसे कदम उठाए.
