
जयपुर के जवाहर नगर में भामाशाह सम्मान समारोह के मंच से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए अपनी सरकार के डेढ़ साल के कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुलना में उनकी सरकार ने कहीं अधिक ईमानदारी और गति से काम किया है। डिजिटल शिक्षा में 88 हजार से ज्यादा टैबलेट बांटने, 10.5 लाख साइकिलों के वितरण, स्कूटी स्कीम, और बिजली-पानी की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने 2027 तक 24 घंटे बिजली देने का वादा किया। साथ ही 5 हजार करोड़ के बिजली मुनाफे और 35 लाख करोड़ के निवेश एमओयू की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अब तक 69 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं और जुलाई में 20 हजार और नियुक्तियां होंगी। पेपर लीक की घटनाएं बंद होने और नया भर्ती कैलेंडर जारी होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सच्चाई से तकलीफ होती है, लेकिन अब ये तकलीफ और बढ़ेगी। मंच से उनका अंदाज आक्रामक था और इरादा साफ—अपनी सरकार के काम गिनाना और कांग्रेस को घेरना। जनता अब तय करेगी कि मुख्यमंत्री का रिपोर्ट कार्ड पास होता है या नहीं.
