चुरू के रतनगढ़ में आयोजित हुआ कुरैशी समाज का राज्यस्तरीय विशेष जागरूकता सम्मेलन, चुरु के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में हुआ आयोजन, कार्यक्रम में कुरैशी समाज के सभी जिलो से शिक्षित, प्रतिष्ठित राजनीतिक, व्यवसायिक, सभी संगठनों के व्यक्ति शामिल हुए, पूर्व कोटा उतर के उप महापौर फरीदुदीन (सोनू कुरैशी), बीकानेर के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, लक्ष्मणगढ़ के सभापति मुस्तफा कुरैशी, पुष्कर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंसाफ कुरैशी, साजिद कुरैशी, लूणकरणसर से पार्षद हारून कुरैशी, श्रीडूंगरगढ़ से आदिल कुरैशी सहित गणमान्य ने रखे विचार, कहा – कुरीतियों को छोड़कर शिक्षा ग्रहण करने की ओर बढ़े समाज, तभी हो सकेगा विकास, हाजी मकसूद अहमद ने कहा – शिक्षा पर दें जोर, आज एक और नेक रहने की है जरूरत