
बीकानेर जिले के नापासर थाने में तैनात कांस्टेबल गंगाधर डोटासरा का ब्रेन हेमरेज के कारण आकस्मिक निधन हो गया. कांस्टेबल गंगाधर की रविवार अल सुबह अचानक बिगड़ी तबियत तो थाना अधिकारी एवं साथी सिपाही लेकर बीकानेर अस्पताल पहुंचे, इसके बाद परिजन बेहतर उपचार के लिए जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान कल शाम को दम तोड़ दिया. इसके बाद नापासर पुलिस थाने के साथ-साथ बीकानेर पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई. कर्तव्य के समर्पित व विनम्र स्वभाव के कांस्टेबल गंगाधर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए थे. कांस्टेबल गंगाधर लंबे समय तक श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एंव वर्तमान में नापासर थाने में पदस्थापित थे.

नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने शोक जताते हुए कहा कि गंगाधर बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील सिपाही थे. ये आकस्मिक घटना सभी के लिए दुखःदायी है. रविवार सुबह 5.30 बजे नापसर थाने में ड्यूटी के दौरान 33 वर्षीय कांस्टेबल गंगाधर अचानक शौचालय के पास गिर पड़े. चेतना खो बैठे गंगाधर को तुरंत थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, एचएम गोकुलचंद मीणा व साथियों ने नापासर अस्पताल पहुंचाया जहां से बीकानेर ट्रॉमा सेंटर व वहां से जयपुर रेफर कर दिया. जहां देर रात करीब 1 बजे गंगाधर ने अंतिम सांस ली. गंगाधर पुत्र पोकरराम जाट सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के भावजी की ढाणी निवासी थे. थाना पुलिस ने बताया कि वे अपने व्यवहार, मुस्कान और निष्ठा के लिए पूरे नापासर में लोकप्रिय थे. गत 26 जनवरी को उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर सम्मानित भी किया गया था. नापासर थानाधिकारी सहित एएसआई जगदीश कुमार, एचएम गोकुल चंद मीणा, हेड कांस्टेबल मूलाराम, हेड कांस्टेबल किशन सिंह, सहित थाने के जवानों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि दी.
