
बीकानेर में गुरू पुर्णिमा पर गोकुल सर्किल स्थित सियाणा भेरू सदन संत लाल बाबा निवास पर भेरू पाठ का आयोजन किया गया. पंडित ज्योतिष दुर्गा दास किराडू के सानिध्य ओर पंडित गिरिराज ओझा के आचार्यत्व में 21 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा भैरू पाठ किए गए. सुबह पहले महिषासुर मृदानी का पंचामत से अभिषेक किया पंडित ज्योतिष योगेश महाराज दुर्गा दास सत्य नारायण किराडू भूरसिंह जोशी ऋषभ किराडू ने महिषासुर मृदानी का पंचामत से अभिषेक किया. 1100 भेरू मंत्र कर पूरे विश्व की खुशहाली शांति की कामना की. ज्योतिष दुर्गा दास किराडू ज्योतिष योगेश द्वारा लगातार देश विदेश के लिए कई भविष्य वाणी की जो खरी उतरी. अपने पिता पंडित ज्योतिष सुंदर लाल किराडू गुरु बाबू लाल शास्त्री संत लाल बाबा दुर्गा दास के आशीर्वाद से पंडित ज्योतिष योगेश गुजरात मुंबई नागपुर में अपने गुरु जनों का मान बढ़ा रहे है.
