
बीकानेर जिले में वन विभाग अवैध खनन को लेकर खासी चौकसी बरत रहा है. लगातार अवैध खनन माफियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ द्वारा तहत मंगलवार देर रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन रेंज श्रीडूंगरगढ़ की टीम ने कालुबास रोड पर वन क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली की मिट्टी का अवैध खनन करते हुए रंगे हार्थों पकड़ा.
सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि कालूबास निवासी चैतन्य बेहरा कालूबास में ही रूपए लेकर भराव कर रहा था और विभाग ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार का जुर्माना लगाया. सत्यपाल सिंह ने बताया कि वन भूमि से किसी भी प्रकार का अवैध खनन एक गंभीर और दंडनीय अपराध है, जिसके विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं पर अवैध खनन अथवा वन अपराध की गतिविधियां संचालित होते हुए दिखाई दें, तो तत्काल निकटतम वन कार्यालय को सूचना जरूर देखें.
