
बीकानेर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नोखा वृत की पांचू थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पांचू थाना प्रभारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 36 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है.

कार्रवाई की जानकारी देते हुए पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में शोभाना गांव का संग्राम और भादला निवासी आशुराम शामिल हैं. दोनों बोलेरो गाड़ी में डोडा पोस्त ले जा रहे थे. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देशन व नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में की गई. जिसमें एएसआई संतोष नाथ, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू लाल, कॉन्स्टेबल लीलाराम, वेदप्रकाश, अमरचंद और भगीरथ की टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.
