
केन्द्रीय कारगार में मोबाइल होने की सूचना पर आईजी ओप्रकाश पासवान ने आज बीकानेर केन्द्रीय जेल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कुख्यात गैंगस्टर्स से दो मोबाइल बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि एसडीएम की मौजूदगी में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें नोहर के हिस्ट्रीशीटर सुनील व श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के हिस्ट्रीशीटर मोहित से दो सक्रिय मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित बरामद किये गये. सुनील पर 35 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. वह जघन्य हत्या के मामले में आजीवन कारवास की सजा काट रहा है. वहीं मोहित पर आठ अपराधिक मामले दर्ज है. ऐसा अंदेशा है कि जेल के भीतर से ही यह अपराधी नेटवर्क से जुड़े हुए थे. जेल में मोबाइल मिलने की इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान उठने लगे है.
