
बीकानेर रेंज में आम्र्स एक्ट व संगठित अपराधियों, विभिन्न गैंग्स के विरूद्व आईजी ओमप्रकाश की ओर से चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत पुलिस द्वारा अपराध मॉड्युल की कमर तोड़ी गई है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 120 संदिग्ध डोजियर खोलते हुए अब तक 20 अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया है. साथ ही गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में वांछित 4 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा इस दौरान 60 प्रकरण दर्जकर 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 42 अवैध फायर आर्म्स, 46 कारतूस, 13 मैग्जीन जब्त की गई है. इसके अलावा इस ऑपरेशन के तहत 140 संदिग्ध लोगों के विरूद्व इन्सदादी कार्रवाई की गई है.
