
झालावाड़ जिले के पीपलोदी स्कूल में हाल ही में हुई घटना के विरोध में आज बीकानेर में भीम आर्मी की ओर से जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता कैलाश चंदेल एवं छात्र नेता करणेश चंदेल ने किया. उनके साथ एडवोकेट वीर बहादुर, महेंद्र मेघवाल, भादर मेघवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे. ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने तथा शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
