
बीकानेर में तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं ब्राइट करियर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के संयुक्त सहयोग से “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 100 पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मोहन सुराणा, मघा राम नाई, विमल पारीक उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की. कार्यक्रम में प्राचार्य हेमन्त कुमार, हरदेव गुप्ता, विनय बबेरवाल, डिंपल पंवार, कांता, राकेश सुथार, नरेंद्र मेघवाल व समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को सम्मान देना रहा. सभी प्रतिभागियों ने प्रत्येक पौधे को अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए उसकी देखभाल का संकल्प लिया.

मोहन सुराणा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा, “वृक्ष और माँ – दोनों जीवन देने वाले होते हैं. ऐसे अभियान समाज में संवेदनशीलता और हरियाली दोनों बढ़ाते हैं. “पर्यावरण वह प्राकृतिक घेरा है जिसमें हम सभी जीवित प्राणी जीते हैं. इसमें हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य प्राकृतिक तत्व शामिल हैं. आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, औद्योगीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे समय में पेड़ लगाना न केवल एक ज़रूरी कार्य है, बल्कि एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी बन गया है. गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण और पेड़ लगाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत बन चुकी है. प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना है, तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे. एक व्यक्ति, एक पेड़ का संकल्प लेकर भी इस दिशा में बड़ा योगदान दे सकता है. आइए हम सब मिलकर एक हरित और स्वस्थ धरती बनाने का संकल्प लें.

