
बीकानेर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर के कालू थाना पुलिस ने डोडा पोस्त सहित दो युवकों मनोज पुत्र श्री नथुराम जाति नायक उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 11 छट्टासर पुलिस थाना कालू जिला बीकानेर व 2. रामस्वरुप पुत्र श्री मांगीलाल जाति जाट (गोदारा) उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 11 छट्टासर पुलिस थाना कालू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त ट्रक व उसमें से 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर रही है. सीओ नरेन्द्र पूनिया के सुपरविजन में कालू थानाधिकारी धर्मवीर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें कानि. सुंदर लाल, सुनिल कुमार, महावीर, मनीराम, व चयनराम शामिल रहे. कार्रवाई में कानि. सुंदर लाल की विशेष भूमिका रही.

