
प्रदेश में युवा मित्रों की बहाली की मांग को लेकर युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं. कोटा व उदयपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद अब संघर्ष समिति की ओर से कल बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष संजय मीणा हिंगवा ने बताया कि गत सरकार में कार्यरत 5000 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को पदनाम में सिर्फ राजीव गांधी जुड़े होने के चलते वर्तमान भजनलाल सरकार ने हटा दिया जिससे इन युवा मित्र और इनके परिवारों का पेट पालन करना भी मुश्किल हो रहा है. मीणा ने बताया कि नौकरी पाने के लिए युवा मित्रों ने पहले 72 दिन जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया था, तब सरकार ने नई भर्ती में मर्ज करने का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक उस समझौते पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान ने प्रदेशव्यापी “हल्ला बोल प्रदर्शन” का आव्हान किया है. जिसके तहत राजस्थान के सभी 7 संभाग मुख्यालयों पर पैदल मार्च कर संभागीय आयुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. कोटा व उदयपुर के बाद अब कल बीकानेर में प्रदर्शन किया जाएगा. 6 संभागों में प्रदर्शन के बाद अंतिम पड़ाव परिजनों को साथ लेकर जयपुर में डाला जाएगा.

