
बीकानेर जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक करंट से मौत की घटनाएं हो रही है. अब नोखा उपखंड के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. मृतक दानाराम जाट चिताना गांव के निवासी थे. मृतक के परिजनों व आक्रोशित स्थानीय युवा नेता मगनाराम केड़ली व मुरली गोदारा सहित लोगों ने न्याय के लिए धरना शुरू कर दिया है. परिजनों की मांग हैं कि मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है. परिजनों ने ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी रखी है. प्रशासन अभी मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है. घटना काकड़ा गांव के ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) पर हुई. दानाराम वहां तकनीकी फॉल्ट निकाल रहा था कि अचानक उन्हें तेज करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना के बाद मृतक दानाराम का शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना मिलते ही नोखा व जसरासर पुलिस व हल्का पटवारी भगवंत लोहार मोर्चरी पहुंचे.
