
चार लाइन न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क – हैदराबाद की तंग गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का स्तंभ बनने वाले मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से न केवल टीम इंडिया बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने करियर का 200वां अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
सिराज ने 2025 की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 18 विकेट झटके और निर्णायक पांचवें टेस्ट में अंतिम विकेट लेकर भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने इंग्लैंड कप्तान ओली पोप को शानदार इन‑स्विंग से आउट कर मैच का रुख पलटा और अंत में यॉर्कर पर गस एटकिन्सन को पवेलियन भेजा. इस प्रदर्शन से भारत ने सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त की.
पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने उनकी ऊर्जा की तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से करते हुए कहा—“He lifts the team.” द ओवल टेस्ट में उन्हें “Last Man Standing” कहा गया, जो उनकी जुझारू प्रवृत्ति को दर्शाता है.
टेनिस बॉल क्रिकेट से करियर की शुरुआत करने वाले सिराज का सफर आसान नहीं रहा. उनके पिता ऑटो चलाते थे, लेकिन बेटे के सपनों में कोई कमी नहीं थी. 2016-17 रणजी ट्रॉफी में 41 विकेट लेकर घरेलू क्रिकेट में नाम कमाया और फिर T20I (2017), ODI (2019) और टेस्ट (2020) में देश का प्रतिनिधित्व किया.
Asia Cup 2023 के फाइनल में ‘Player of the Match’ और नंबर 1 ICC ODI रैंकिंग पाकर उन्होंने खुद को वैश्विक स्तर पर साबित किया. IPL 2025 में Gujarat Titans ने उन्हें ₹12.25 करोड़ में खरीदा और पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट्स लेकर उन्होंने खुद को ‘new ball specialist’ के रूप में स्थापित किया. सिराज को अक्टूबर 2024 में हैदराबाद पुलिस ने ‘Honorary DSP’ की उपाधि दी। उनकी कुल नेट वर्थ ₹57 करोड़ आँकी जा रही है, जिसमें ब्रांड एंडोर्समेंट्स (My11Circle, ThumsUp, CoinSwitch Kuber) से अच्छी कमाई शामिल है.
निष्कर्षतः, मोहम्मद सिराज आज सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, एक प्रेरणा हैं. वह उन लाखों युवाओं के लिए उदाहरण हैं जो सीमित संसाधनों में भी अपने जुनून से इतिहास लिख सकते हैं। फिटनेस, फोकस और फॉर्म को बनाए रखते हुए सिराज निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार होते जा रहे हैं.