
Road accident happened in Lunkaransar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के लूणकरणसर में NH 62 पर इंडेन गैस गोदाम के पास भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक रोडवेज बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़त हो गई. यह दर्दनाक हादसा लूणकरणसर और उरमूल ट्रस्ट के बीच हुआ. हादसे में सुजानगढ़ निवासी पिकअप चालक की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पिकअप चालक को आधे घंटे के प्रयास के बाद पिकअप की बॉडी को काटकर ट्रैक्टर से टोचन कर पिकअप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया.
वहीं बस में सवार 11 जने घायल हुए जिसमें 6 महिला तीन पुरुष दो बच्चे घायल हुए जिसमें एक महिला को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है बाकी सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. एक गंभीर घायल महिला को बीकानेर रैफर किया गया. जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भेजा है. हादसे में मृतक पिकअप चालक विशाल पुत्र जगदीश बोहरा सुजानगढ़ निवासी हैं जिसका शव लूणकरणसर मोर्चरी में रख दिया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरणसर वृताधिकारी नरेन्द्र पूनिया, थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया.