
बीकानेर जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक भारतीय मजदूर संघ (भामसं) के जिला कार्यालय, नया शहर थाने के पीछे आयोजित की गई. इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई, साथ ही एक बड़े जिला सम्मेलन की घोषणा भी की गई. जिला अध्यक्ष गंगा मेघवंशी ने बताया कि आंगनबाड़ी महिलाओं को उनके आवंटित कार्यों के अलावा भी कई अतिरिक्त कार्य सौंपे जाते हैं, जिनका कोई अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाता. उन्होंने सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर दिए गए ₹500 की राशि का स्वागत किया, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि अगले वर्ष इस राशि को बढ़ाया जाए. प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए एकमात्र भारतीय मजदूर संघ ही लगातार प्रयास करता आया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करने और संगठित रहने का आह्वान किया.
