
बीकानेर प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नाल गांव में भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा का ग्रामवासियों को निमंत्रण दिया. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर बीछवाल मंडल द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे ये कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा को लेकर आमजन के मन देशभक्ति का जज्बा है. ये तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है. जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महामंत्री तोलाराम कुकणा ने बीछवाल मंडल के ग्राम नाल, कावनी, बदरासर, कावनी, लाखुसर, कालासर, धोलेरा, कानासर, हुसंसर, पेमासर में सघन जनसंपर्क कर तिरंगा यात्रा में आने का निमंत्रण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को 12 बजे नाल ग्राम से तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.


