
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बवाल तेज़, NSUI ने मुख्यमंत्री की बारात और ABVP ने पूर्व मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाल कर किया विरोध, कुछ छात्रों ने जल और ज़मीन समाधि तक दी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक न कोई सहमति न फैसला, छात्र नेता शुभम रेवाड़ का आरोप – प्रशासन चुनाव न कराने की सलाह दे रहा है, एडमिशन फीस के साथ चुनावी शुल्क लेने के बावजूद तारीख तय नहीं, चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे शुभम को पुलिस ने हिरासत में लेकर SMS अस्पताल भेजा और लिक्विड ड्रिप से अनशन तुड़वाया, इस पर अशोक गहलोत का ट्वीट – लोकतंत्र में धरना, प्रदर्शन और अनशन का हक, बल प्रयोग नहीं होना चाहिए, शुभम का ऐलान – चुनाव बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा, अब नज़र इस पर कि सरकार छात्रों की आवाज़ सुनेगी या आंदोलन और उग्र होगा.