
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ मामला आया सामने, कोचिंग संचालक सहित चार युवकों पर एक युवती ने लगाए गंभीर आरोप, श्रीडूंगरगढ़ थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज कर बताया कि चारों आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उसे घर से जबरन उठाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसे नशे की दवा खिलाई गई और कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए. मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
