
बीकानेर शहर में टूटी-फूटी सीवरेज लाइन, मैन हॉल के खुले व टूटे ढक्कन और सड़कों की बदहाल स्थिति से जूझ रहे लोग, वार्ड 49 में हालात ऐसे कि नारकीय जीवन जी रहे स्थानीय लोग, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में एसबीआई बैंक के पास बदत्तर हालात, पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सीवरेज जाम, गलियों में बह रहा गंदा पानी, बदबूदार हालात में रह रहे लोग, घरों से बाहर निकलना भी हुआ दुभर, कई शिकायतों के बाद भी हालात जस के तस, स्थानीय लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निकम्मा और जिम्मेदारों नकारा तक कह रहे, साथ ही पूछ रहे कब सुधरेंगे हालात
