
बीकानेर शहर कांग्रेस के 13 पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया गया है. संगठन के जिला महासचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला प्रभारी विधायक शिमला नायक के आदेशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अनुशंसा पर संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने संगठन के कार्यक्रमों से लगातार और विशेष आवश्यक उपस्थिति की सूचना जारी होने के बाद भी जो पदाधिकारी संगठन के कार्यों में अपनी सहभागिता नहीं निभा पा रहे उनको तत्काल प्रभाव से बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी से पद मुक्त किया जाता है. हांलाकि इनमें कुछ पदाधिकारियों उपाध्यक्ष जयदेव सिंह व हीरालाल हर्ष को स्वास्थ कारणों से और महासचिव डॉ. पी. के. शरीन को चिकित्सा सेवाओं में व्यवस्ता के चलते, शशिकला राठौड़ को महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के कारण पद मुक्त किया गया है. जिन पदाधिकारियों को पदमुक्त किया वे इस प्रकार है.
उपाध्यक्ष – सचिव
1 पंडित जयदेव शर्मा 1. गौरव शर्मा
2 हीरालाल हर्ष 2. अर्चना नांगल
परिभाषा 3. लक्ष्मी गुप्ता
1 डॉक्टर पीके शरीन 4. एडवोकेट संदीप शेखावत
2 हेमंत यादव 5. मुमताज बानो
3 सोनूराज आसुदानी 6. राजू देवी व्यास
4 शशिकला राठौड़ 7. सोहन राव