
श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया के नेतृत्व में किसानों की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. स्मार्ट मीटर व महंगी बिजली के खिलाफ इस हल्ला बोल में क्षेत्र के सैंकड़ों किसान जुटे और अपना विरोध दर्ज करवाया. किसानों का कहना है कि कृषि कुओं पर 6 घंटे बिजली सप्लाई करने, जर्जर खंभे व तार नए लगाने, बकाया बिलों में ब्याज व पैलेंटी माफ की जाए, डिमांड नोटिस भर चुके किसानो को ट्रांसफार्मर व अन्य सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाए. GSS पर तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा कीट देने सहित अनेक मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन, बिजली विभाग के अधिकारी धरने पर आकर किसानो को आश्वासन दिया,तभी किसानो ने धरना हटाया.

इस दौरान किसानो ने बिजली कार्यालय से घुमचकर होते हुए रैली निकाली, किसानो की आक्रोशित भीड़ अधिशाषी अभियंता के चैंबर में घुसने पर पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने युवाओं को शांत करवाया,किसानो की गहमागहमी को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा. पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया,उपप्रधान मालचंद नैन, SFI नेता मुकेश ज्याणी, सरपंच सुनील मलिक, सरपंच नंदू बिहानी, सरपंच सुनील मेघवाल, किसान सभा के गिरधारी जाखड़, मदन प्रजापत, प्रभुराम बाना, रामरतन बुढ़िया, खेत मजदूर यूनियन के रामरतन बगड़िया, विवेक लावा, भंवर प्रजापत, सत्तूनाथ सिद्ध, मनोहरलाल कड़वासरा, पूर्व सरपंच मुखराम नैन, प्रहलाद भामु सहित अनेक जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे.

पूर्व विधायक महिया उपखंड अधिकारी से मिले
पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा से मिलकर इलाके में मूंगफली फसलों में गोजा लट्ट से हुए नुकसान व बारानी फसलों में कातरे से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजने की मांग पर उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने जल्द ही कृषि विभाग से नुकसान का आकलन कर राज्य सरकार को भेजेंगे.

