
जयपुर में गणेश चतुर्थी से पहले उमड़ा आस्था और भक्ति का सैलाब, आज से शुरू हुआ नौ दिवसीय भगवान गणेशज जन्मोत्सव, मंदिर में सजे सवा लाख मोदकों की भव्य झांकी, 251-251 किलो के दो विशाल मोदक बने मुख्य आकर्षण, इसके अलावा 51 किलो के 5 और 21 किलो के 21 मोदक अर्पित, 1.25 किलो के 1100 मोदक भी भगवान के चरणों में चढ़ाए गए, मोदकों को बनाने में 14,600 किलो सामग्री का उपयोग, 2,500 किलो घी, 3,000 किलो बेसन, 9,000 किलो शक्कर और 100 किलो मेवा शामिल, हजारों छोटे मोदकों से भी श्रृंगार कर लगाया गया विशेष भोग, गणपति बप्पा को माणक-पन्ना जड़ित विशेष मुकुट से किया गया श्रृंगारित, सुबह 5 बजे से ही दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रसाद स्वरूप भक्तों को निशुल्क वितरित किए गए मोदक.