
झुंझुनू ज़िले में स्मार्ट मीटर के विरोध में आज ज़िला बंद रहा, सुबह से ही बाज़ार और स्कूलों पर ताले लटके नज़र आए, चिड़ावा से लेकर खेतड़ी और उदयपुरवाटी तक रैली और प्रदर्शन हुए, ट्रैक्टर-गाड़ियों के काफ़िले गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक पहुँचे, लोगों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल कई गुना बढ़ गए और बिना सहमति जबरन मीटर लगाए गए, वहीं सरकार का दावा है कि यह सिस्टम पारदर्शी और सटीक बिलिंग के लिए है, लेकिन हकीकत में आमजन परेशान है, रोडवेज से आए यात्रियों को टेंपो-ऑटो न मिलने से पैदल चलना पड़ा, केवल दवा और दूध की दुकानें खुलीं, बाक़ी सब बंद रहीं और प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर योजना वापस नहीं ली गई तो आंदोलन और तेज़ होगा.