बीकानेर जिले के नापासर कस्बा क्षेत्र की गाड़ियों को मिली बड़ी राहत, गाड़ी यूनियन और टोल अधिकारियों के बीच वार्ता में बनी सहमति, गाढ़वाला स्थित स्टेट हाइवे-20B टोल नाके पर अब क्षेत्र की गाड़ियों को नहीं देना पड़ेगा टोल, 300 रुपये में पास बन सकेगा मासिक पास, जिसके लिए अनिवार्य रूप से गाड़ी पर फास्टेग, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड व आरसी की जमा करनी होगी प्रति, पासधारक के लिए हर बार आना-जाना रहेगा निशुल्क लेकिन लोड बॉडी के लिए एक महीने में 50 चक्कर रहेंगे निशुल्क, सीथल सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट गणेश दान बिठू के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों व गाड़ी मालिकों ने दर्ज करवाया था विरोध, टोल मैनेजर पवन कुमार जानू ने दी जानकारी.
