बाड़मेर के गरीब परिवार से निकले समुंदर सिंह राठौड़ आज करोड़पति कैसिनो कारोबारी बने, जिनके ठिकानों पर ईडी ने धावा बोला. राठौड़ का कनेक्शन गोवा के सबसे बड़े ऑफ-शोर कैसिनो और कई कंपनियों से है. वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक के.सी. वीरेंद्र पर भी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का आरोप लगा है. ईडी की टीमों ने देशभर में 30 ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें 5 बड़े कैसिनो भी शामिल हैं. कुछ साल पहले तक गरीबी में पले राठौड़ ने इतनी दौलत कमाई कि बेटी की शादी में 600 लग्ज़री टेंट लगाकर शाही आयोजन किया. इस शादी में कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हुए थे. ईडी अब संदिग्ध लेन-देन और कारोबार की गहन जांच कर रही है. इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी दोनों हलकों में हलचल मच गई है. आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आने की संभावना है.
