बीकानेर के गंगाशहर थाने का है मामसा, पिछले 23 दिनों से लापता है 15 वर्षीय बालिका, नायक समाज क्रांति मंच के बैनर तले परिजनों ने समाजजनों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने लगाया अनिश्चितकालीन धरना, साथ ही क्रमिक भूख हड़ताल भी की शुरू, कहा – पुलिस जल्द से जल्द ढ़ूंढे हमारी बच्ची, साथ ही किया सवाल – इतने दिन बीते अब तक पुलिस ने क्या किया, अब तक रेंज आईजीपी व एसपी से भी लगा चुके हैं गुहार.
