
बीकानेर में विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यों के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में बीस विभागों से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि बारिश के पश्चात जलभराव की स्थिति ना हो, इसके लिए नगरीय निकाय पानी निकासी की प्रभावी व्यवस्था करें. ऐसे इलाकों का चिह्निकरण करें, जहां जलभराव की संभावना रहे. इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए प्रभावी योजना बनाएं. उन्होंने नापासर, खाजूवाला व लूणकरणसर जैसी नई नगरपालिकाओं को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. विद्युत निगम के हिसाब से बरसात के दौरान हाई रिस्क पॉइंट्स का चयन कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया.
बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता एवं बचाव गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा. डेंगू, मलेरिया के हाई रिस्क एरिया को चिन्हित करते हुए एंटीलार्वा, फॉगिंग, सोर्स रिडक्शन की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग अपने कार्यालयों में कूलर और परिंडो आदि में जलभराव ना होने दें. इनकी साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पालनहार योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन करवाने, हरियालो राजस्थान के तहत लगाए गए पौधो की निगरानी व सुरक्षा के लिए मॉनिटरिंग करने, बजट घोषणा की समीक्षा करते हुए भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत निरंतर कार्यवाहियां जारी रखने और राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली.

राजस्व वसूली से जुड़े विभाग लाएं गति
अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) ने राजस्व वसूली से जुड़े विभागों की बैठक भी ली. उन्होंने राजस्व अर्जन वाले विभागों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने खनन, आबकारी सहित अन्य विभागों को राजस्व बढ़ोतरी के लिए और अधिक प्रयास करने को कहा. बैठक में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ सीएस मोदी, मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, पीबीएम उपाधीक्षक डॉ. गौरी शंकर जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.